<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, May 9, 2025

अखिलेश ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लोगों से शांत रहने, फर्जी खबरों पर ध्यान नहीं देन की अपील की


लखनऊ। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोगों से संयम और जिम्मेदाराना व्यवहार करने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन प्रसारित होने वाली गलत सूचनाओं या अपुष्ट खबरों पर ध्यान नहीं दें।
यादव ने बृहस्पतिवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमें अपने देश की बहादुर सेना पर गर्व है। हम सब देश के साथ हैं।’’ उन्होंने लोगों से शांत रहने और किसी भी तरह की अपुष्ट रिपोर्ट को प्रसारित करने से बचने की अपील की तथा चेतावनी दी कि ऐसी सामग्री अशांति पैदा करने की दुश्मन की रणनीति का हिस्सा हो सकती है।
उन्होंने कहा, ‘‘सकंट का समय समझदारी की और भी अधिक मांग करता है। सभी देशवासियों से अपील है कि किसी भी अपुष्ट समाचार और सूचना पर न तो विश्वास करें, न ही आगे प्रचारित और प्रसारित करें। ऐसे समाचार देश के दुश्मनों के द्वारा फैलाये गये झूठ भी हो सकते हैं मतलब ये दुश्मन की चाल या साजिश भी हो सकती है, इसीलिए किसी भी बहकावे या भड़कावे में न आएं।’’
अपने संदेश में यादव ने अनिश्चितता के इस समय के दौरान व्यक्तिगत जिम्मेदारी के महत्व पर जोर दिया। कन्नौज से सांसद ने कहा, ‘‘अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदाराना व्यवहार करें। स्वयं शांत रहें और दूसरों को भी शांति से रहने के लिए प्रेरित करें। आपदा के इस समय में एकजुटता दिखाएं। जय हिंद।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages