बस्ती। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण, रुधौली व कलवारी के साथ थाना लालगंज क्षेत्र में बच्ची के गुम होने व बाद में शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिद्धनाथ में मासूम बच्ची के गुम होने की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घर से थोड़ी दूर पर बच्ची का शव मिलने की सूचना पर थाना लालगंज पुलिस व फील्ड यूनिट के साथ पहुंचकर शव को कब्जा पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए मर्चरी हाउस बस्ती भिजवाया गया। तत्पश्चात घटना के अनावरण हेतु टीम बनाकर कार्य करने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र बी. तिवारी, क्षेत्राधिकारी रूधौली सुश्री स्वर्णिमा सिंह, क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक लालगंज शशांक शेखर सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment