<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, May 15, 2025

कांग्रेस ने प्रदर्शन कर किया भाजपा के मंत्री विजय शाह के बर्खास्तगी की मांग


बस्ती। देश का मान सम्मान बढाने वाली महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बयान को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। गुरूवार को कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय  के आवाहन पर जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर सरकार से सवाल पूंछा कि आखिर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह पर भाजपा की सरकार  कब कार्रवाई होगी। कांग्रेस नेता गांधी कला भवन के निकट एकत्र हुये और महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी  के सम्मान में नारे लगाते हुये बस्ती सदर तहसील पहुंचे और भाजपा के मंत्री के करतूतों की कड़े शव्दों में निन्दा किया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुये अघोषित युद्ध में कर्नल सोफिया कुरैशी नायक बनकर उभरी और पूरा देश सेना के शौर्य को सलाम कर रहा है ऐसे में मंत्री विजय शाह  का बयान शर्मनाक है और भाजपा नेताओें के चाल, चेहरा, चरित्र उजागर कर देता है। कहा कि मामले में होईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी किया है कि  कर्नल कुरैशी मुस्लिम धर्म को मानने वाली हैं। उन्हें आतंकियों की बहन बताकर यह भावना पैदा की गई कि व्यक्ति की निस्वार्थता और कर्तव्यों के बावजूद सिर्फ इसलिए उपहास किया सकता है, क्योंकि यह मुस्लिम है।  कहा कि अच्छा हो कि मंत्री  विजय शाह को पद से हटाने के साथ ही भाजपा देश की जनता से माफी मांगे।
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, वरिष्ठ नेता देवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए किन्तु मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर अभद्र टिप्पणी करके मर्यादा तोड़ दिया। अच्छा हो कि मामले में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री स्वयं पहल कर ऐसे मंत्री को पद से हटाने की पहल करे। मंत्री विजय शाह को बर्खास्त किया जाय।
कांग्रेस के प्रदर्शन में मुख्य रूप से नर्वदेश्वर शुक्ल, गिरजेश पाल, साधू शरन आर्य, वाहिद अली सिद्दीकी, अतीउल्ला सिद्दीकी, राजबहादुर निषाद, शकुन्तला देवी, अमित प्रताप सिंह, अलीम अख्तर, डा. मारूफ अली, चन्द्रशेखर वर्मा,  आशुतोष पाण्डेय, संदीप श्रीवास्तव, रामबचन भारती, सोमनाथ संत, जगदीश शर्मा, शौकत अली नन्हू, जितेन्द्र प्रताप सिंह, बसन्त चौधरी, गुड्डू सोनकर, अनिल त्रिपाठी, जगदीश शर्मा सर्वेश कुमार शुक्ला, अजीत कुमार पाण्डेय, शमसुद्दीन, मुश्ताक अहमद के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages