<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, May 15, 2025

नारद जयंती पर पत्रकारिता के स्वरूप, योगदान पर विमर्श


बस्ती। पत्रकारिता देव लोक से शुरु होकर अनवरत किये जाने वाला कर्तव्य है। महर्षि नारद  ने देव लोक में पत्रकारिता की शुरूआत की थी। चुनौतियां तब भी थीं, चुनौतियां अब भी हैं और सदैव रहेंगी भी। आवश्यकता है पत्रकारिता में कार्य करते तटस्थ और निर्भीक बने रहना। हमें अपने देश और समाज के हित में कार्य करते हुए नैतिक मूल्यों की स्थापना के लिए कार्य करते रहना होगा। पत्रकारिता में महर्षि नारद जी के व्यक्तित्व और कृतित्व का अनुसरण होना चाहिए।
उक्त बातें महर्षि नारद जयंती के अवसर पर मुख्य वक्ता के रुप में सम्बोधित करते हुए गोरक्ष क्षेत्र के प्रचार प्रमुख सुशील ने कहीं।  कहा कि आज भी पत्रकारिता की ही देन है जो सभी मंचों पर शोषितों और वंचितों की बात की जा रही है। इतना अवश्य है धैर्य और निर्भीकता के साथ पत्रकारिता करने आलोचनाओं से पीछा नहीं छुड़ा सकते। परन्तु न्याय दिलाना है तो दुश्वारियों की परवाह भी पत्रकार नहीं करते। इसकी भी प्रेरणा हमें नारद भगवान के जीवन चरित्र से मिलती है।
सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ शिक्षक राम प्रवेश जी ने कहा कि आदि पत्रकार महर्षि नारद जी ने जन कल्याण की भावना से पत्रकारिता की विभिन्न नैतिक मानदण्डों का साक्षात्कार कराया है।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्र ने कहा कि नैतिक सिद्धांतों पर चलते हुए समाज के अन्तिम व्यक्ति के अधिकारों और बुनियादी जरुरतों के लिए प्रमुखता से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। यह हमें देवर्षि नारद जी पत्रकारिता में देखने को मिलता है। चुनौतियां रहेंगी, लेकिन चुनौतियों के बीच न्याय का राज स्थापित करने की भावना ही पत्रकारिता है।
संचालन विभाग प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र जी ने किया। उन्होंने विद्या मंदिर रामबाग के सभागार में पधारे पत्रकारों, स्वयं सेवकगण, शिक्षकों एवं पधारे हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग द्वारा किया गया था।  मार्गदर्शन विभाग कार्यवाह आशीष  ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्वयं सेवक डॉ. हरेन्द्र, नीरज , धर्मराज,  आशुतोष मल्ल विशेन,  तिलक शाखा के स्वयं सेवक गण, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपेश्वर त्रिपाठी, यशकांत सिंह, दिवाकर मिश्र, सुशील सिंह, अरुण भारती, विद्या मंदिर के युवा शिक्षक अंकित गुप्ता, हैण्डबाल खिलाड़ी एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल, सरस्वती शिशु मन्दिर रामबाग के प्रधानाचार्य भानु प्रताप त्रिपाठी, वरिष्ठ शिक्षिका ममता शुक्ला, बिन्दू शुक्ला, ममता सिंह, सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी की।
महर्षि नारद जी की जयंती पर आयोजित गोष्ठी पत्रकारिता पर आधारित थी। जिसका विषय था राष्ट्रोत्थान में पत्रकारिता की भूमिका। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में पधारे पत्रकार बन्धुओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पुनीत दत्त ओझा, सुनील मिश्र, सतीश श्रीवास्तव, संतोष सिंह, सर्वेश श्रीवास्तव, अशोक पाण्डेय एवं आशु अनादि सहित सभी पत्रकारों को सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages