<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, May 18, 2025

सनातन धर्म संस्था द्वारा चरित्र निर्माण शिविर प्रारंभ


बस्ती। सनातन धर्म संस्था बस्ती द्वारा सेंट जोसेफ स्कूल में 07 दिवसीय शारीरिक, बौद्धिक एवं चरित्र निर्माण शिविर का आज ध्वजारोहण कर शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ कर्नल के सी मिश्र, प्रधानाचार्या एंजलीना फिलिप किया।
शुभारंभ के अवसर पर कर्नल के सी मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य व अच्छे चरित्र से ही उत्तम व्यक्तित्व का निर्माण होता है जिससे व्यक्ति स्वयं के साथ साथ परिवार, समाज व राष्ट्र की सेवा कर सकता है। सनातन धर्म संस्था संस्कृति रक्षा, शक्ति संचय व सेवा भाव के उद्देश्य के साथ कार्य कर रही है। 290 प्रतिभागियों के इस शिविर को सम्बोधित करते हुए उन्होंने बताया कि कलम उनकी जय बोलती है जो किसी न किसी पावन उद्देश्य के लिए जीते हैं।
सनातन धर्म संस्था द्वारा आयोजित ऐसे शिविरों के माध्यम से ही समाज को चरित्रवान व पुरूषार्थी नागरिक प्राप्त होते हैं।
प्रधानाचार्या एंजलीना फिलिप ने कहा की आज के समय में आत्मरक्षा, राष्ट्र रक्षा एवं धर्म व राष्ट्र के विषय मे ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है। 
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के भीतर स्वावलंबन की भावना का विकास होता है।जिससे अध्ययन में भी उनकी रुचि बढ़ती है।
प्रशिक्षक विनय पँवार ने बच्चों को सर्वांग सुन्दर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार आदि का प्रशिक्षण देते हुए कहा कि वीर बालक एवं बालिका अपने सेवा व संस्कार से देश को उन्नति की ओर ले जाता है। प्रशिक्षक प्रशिक्षक राहुल कुमार, अंश श्रीवास्तव, मान्यता व श्री त्रिपाठी ने बच्चों को प्रशिक्षण में सहयोग किया।
बौद्धिक के सत्र में पंकज त्रिपाठी ने बच्चों को उत्तम चरित्र में इस शिविर का महत्व और उत्तम राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर बच्चों से संवाद स्थापित किया।
दूसरे बौद्धिक सत्र डॉ नवीन सिंह ने बच्चों को प्राकृतिक चिकित्सा,  एक्यूप्रेशर, कलर थेरेपी के द्वारा चिकित्सा की जानकारी दी।
पहले दिन शारीरिक शिविर में सर्वांगसुन्दर व्यायाम, जुडो कराटे, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, मनोरंजक खेल आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर में बच्चों के जलपान, भोजन, फल आदि की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई। इस कार्यक्रम अनुराग शुक्ल, मीना शुक्ला, इकबाल सिंह, विक्रम यादव, प्रिया श्रीवास्तव, उषा श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages