बस्ती। सामाजिक संस्था बस्ती विकास समिति एवं छात्र युवा दल द्वारा 27 अप्रैल से प्रत्येक रविवार चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर ‘‘स्वच्छ बस्ती, सूंदर बस्ती अभियान’’ नगर पालिका के सहयोग के साथआज वार्ड नम्बर 11 पठान टोला में साफ सफाई कर लोगों को जागरूकता पर्चा देते हुए इधर उधर, सड़क पर कूड़ा करकट न फेकने का निवेदन किया गया।
संस्थापक राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छ बस्ती सुंदर बस्ती अभियान जैसी पहल से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है, लेकिन असली बदलाव तब आएगा जब हम खुद इस जिम्मेदारी को निभाएँगे। कचरा डस्टबिन में डालना, सार्वजनिक स्थलों को गंदा न करना, प्लास्टिक का कम इस्तेमाल करना और सफाई को रोजमर्रा की आदत बनाना जैसे छोटे-छोटे प्रयास से हम सभी बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
समिति उपाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि अपने आसपास सफाई रखकर हम खुद को रोगों से बचा सकते हैं और स्वस्थ रह सकते हैं।
अपने आसपास सफाई रखने से मच्छरों और बैक्टीरिया का प्रकोप घटता है। सफाई केवल सरकार की नहीं, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है।
छात्र युवा दल जिलाध्यक्ष पवन वर्मा ने कहा कि छोटी-छोटी स्वच्छता की आदतें अपनाकर हम न केवल खुद को बल्कि समाज को भी स्वस्थ और खुशहाल बना सकते हैं।
वार्ड अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि सब रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई। हमसब अपनी जिम्मेदारी समझकर अपने आसपास सफाई रखकर बीमारियों से बच सकते हैं।
रेडक्रॉस सदस्य इमरान अली ने कहा कि बस्ती विकास समिति, छात्र युवा दल का यह प्रयास सराहनीय है इसमें सभी को अपने घर, वार्ड, नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करना चाहिए।
इस दौरान सभासद, छात्र युवा दल मीडिया प्रभारी रोहन श्रीवास्तव, गणेश श्रीवास्तव, नरेन्द्र सिंह, इन्द्रेश यादव, सुमित यादव, बच्चू लाल निषाद, अनुज सिंह, विष्णु शर्मा, जफर आलम, सदरू भाई, अरुण कुमार पाण्डेय, प्रमोद कुमार गुप्ता, सरोज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment