बस्ती। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के कुशल निर्देशन में प्रभारी पिंक बूथ, परामर्श-केंद्र, सर्किल-सदर बस्ती उप निरिक्षक रानी पांडेय व टीम द्वारा टूटने की कगार पर खड़े दो जोड़ों रेखा पत्नी राजेश, ग्राम हाल मुकाम भरपुरवा थाना कप्तानगंज जनपद-बस्ती और प्रियंका श्रीवास्तव पत्नी मोनू श्रीवास्तव ग्राम भीलवा डाड़ी गांधीनगर थाना कोतवाली जिला बस्ती जिनके मध्य विगत कई वर्षों से रिश्ते खराब चल रहे थे एवं टूटने की कगार पर थे को मिलाया गया। महिला उप निरिक्षक श्रीमती रानी पांडेय परिवार परामर्श-केंद्र, सर्किल-सदर, जनपद-बस्ती द्वारा अथक प्रयास से राजी-खुशी रहने को सुलह-समझौते पर तैयार हैं। जिसके क्रम में जोड़े को राजी-खुशी विदा किया गया तथा आम जन-मानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सकारात्मक सोच में वृद्धि के लिए जोड़े के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।
बस्ती। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के कुशल निर्देशन में प्रभारी पिंक बूथ, परामर्श-केंद्र, सर्किल-सदर बस्ती उप निरिक्षक रानी पांडेय व टीम द्वारा टूटने की कगार पर खड़े दो जोड़ों रेखा पत्नी राजेश, ग्राम हाल मुकाम भरपुरवा थाना कप्तानगंज जनपद-बस्ती और प्रियंका श्रीवास्तव पत्नी मोनू श्रीवास्तव ग्राम भीलवा डाड़ी गांधीनगर थाना कोतवाली जिला बस्ती जिनके मध्य विगत कई वर्षों से रिश्ते खराब चल रहे थे एवं टूटने की कगार पर थे को मिलाया गया। महिला उप निरिक्षक श्रीमती रानी पांडेय परिवार परामर्श-केंद्र, सर्किल-सदर, जनपद-बस्ती द्वारा अथक प्रयास से राजी-खुशी रहने को सुलह-समझौते पर तैयार हैं। जिसके क्रम में जोड़े को राजी-खुशी विदा किया गया तथा आम जन-मानस में पुलिस के प्रति विश्वास एवं सकारात्मक सोच में वृद्धि के लिए जोड़े के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।
No comments:
Post a Comment