- राम गिरीश राय पी. जी. दुबौली में हुआ स्मार्टफोन का वितरण
गोला (गोरखपुर) I राम गिरीश राय पी.जी. कालेज दुबौली में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेपी सिंह स्टेशन डायरेक्टर पूर्वोत्तर रेलवे ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा युवा स्मार्टफोन का उपयोग ज्ञानार्जन के लिए करें।विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोला डॉ. अरूण चंद ने कहा प्रदेश की सरकार युवाओं को ज्ञान के साथ तकनीकी रूप से मजबूत करना चाहती है। युवा यदि तकनीक का बेहतर प्रयोग करें तो उसका लाभ राष्ट्र और समाज को मिलेगा। किसी भी कार्य को करने का जुनून होना चाहिए। जब जुनून होगा तो कार्य भी आसान होगा अतिथियों का आभार प्राचार्य डॉ.अशोक शाही ने किया संचालन अनुराग श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर पीजी कालेज के प्रबंधक डॉ विनय राय,धर्मेंद्र चंद पूर्वोत्तर रेलवे दीपक राय प्रधान कनइचा,जोखू राय एवम् महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

No comments:
Post a Comment