गोला (गोरखपुर) I गगहा क्षेत्र के रियांव मोड़ हाटा बाजार में स्थित सुमित्रा नर्सिंग होम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया I जिसमें विशेषज्ञ डा. अंगद यादव एम एस सर्जन, डा अरूण सिंह एम डी, डा सूरज भारद्वाज फिजिशियन डा रमेंद्र पांडेय फिजिशियन डा.दीप शिखा यादव, डा. संजू,मुस्ताक, अमित कुमार गौतम आदि डाक्टरों द्वारा करीब 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गयाI शिविर में आये लोगों को सलाह और निःशुल्क दवा वितरित किया गया। शिविर के दौरान डा अंगद यादव ने बताया कि यह एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के बाद भी जो गरीब तपके उन्हे निः शुल्क जांच व इलाज़ किया जायेगा। इस अवसर पर नर्सिंग होम के समस्त स्टॉप के लोग उपस्थित रहें।

No comments:
Post a Comment