बस्ती। स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र मे कार्य कर रही सामाजिक संस्था ह्यूमन सेफ लाइफ फाउंडेशन की तरफ से आवास विकास कॉलोनी स्थित एस पी मेडिकल सेंटर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 170 रोंगियों का परीक्षण कर उन्हे दवाइयां दी गईं। डॉ आर के श्रीवास्तव (एम डी फिजिशियन) ने रोगियों को परामर्श दिया।
फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि ज्यादातर बीमारियां जागरूकता के अभाव मे हैं। ऐसे आयोजनों से लोगों में जागरूकता आती है और वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो जाते हैं। शिविर मे ईसीजी, ब्लड प्रेशर, यूरिन, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, थायरायड, आदि की जाँच निःशुल्क की गयी। ज्यादातर लोग ब्लड प्रेशर, शुगर और मौसमी रोगों से पीड़ित मिले। डिप्रेशन, हार्ट डिजिज, हडिड्यों व छाती से जुड़ी बीमारी से भी पीडित रोगी आये और उनका इलाज किया गया।
फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा फाउंडेशन हमेशा लोगों के हित मे लगातार कार्य करता रहता हैँ। स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र मे जागरूकता फ़ैलना ही संस्था का उदेश्य है। संस्था ऐसे आयोजन लगातार कर समाज की दशा एवं दिशा बदलने का लगातार प्रयास कर रही हैँ। शिविर को सार्थक व सफल बनाने में जीतेन्द्र चौधरी, विनीत दूबे, संजय चौधरी, ए के मिश्रा, पंकज मिश्रा, सुहेल अहमद आदि का सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment