वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
लखनऊ। लखनऊ में आज अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ उत्साहपूर्ण, ऊर्जावान एवं प्रेरणादायी वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के सर्वांगीण विकास, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, नेतृत्व निर्माण तथा राष्ट्रनिर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसका आयोजन मेरा युवा भारत, लखनऊ द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य से आए युवा प्रतिभागी लखनऊ पहुँचे हैं। प्रतिभागी यहां के इतिहास, संस्कृति, सामाजिक जीवन, प्रशासनिक ढांचे एवं स्थानीय परंपराओं को जानने-समझने हेतु विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता करेंगे। यह अनुभव न केवल उनके ज्ञानवर्धन में सहायक होगा, बल्कि अंतर्राज्यीय एवं अंतर-सांस्कृतिक समझ को भी सुदृढ़ करेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. शशांक, सहायक प्रोफेसर, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर बल देते हुए कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं से स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने युवाओं को सामाजिक नेतृत्व, सकारात्मक सोच, अनुशासन, नैतिक मूल्यों एवं जिम्मेदार नागरिकता के महत्व से अवगत कराया। वक्ताओं ने कहा कि ऐसे युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम युवाओं को एक-दूसरे से सीखने, विविध संस्कृतियों को समझने तथा राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का सशक्त मंच प्रदान करते हैं।
मेरा युवा भारत, लखनऊ के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभावना, नेतृत्व क्षमता, संवाद कौशल, टीमवर्क, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं संवेदनशील नागरिकता का विकास करना है। उन्होंने कहा कि आज का युवा केवल दर्शक नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन का सक्रिय वाहक है।
उद्घाटन सत्र के पश्चात समूह चर्चा, नेतृत्व विकास गतिविधियाँ, व्यक्तित्व संवर्धन कार्यशालाएँ, संवाद सत्र एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं, जिनमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता में मेरा युवा भारत, लखनऊ की समर्पित टीम, स्वयंसेवकों एवं सहयोगी संस्थाओं का विशेष योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment