- पोषण पखवाड़ा के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयुष विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
बस्ती। संतुलित आहार व योगासन के जरिए निरोगी हुआ जा सकता है। इसलिए हर किसी को स्वच्छ व संतुलित आहार करना आवश्यक होता है। वहीं मोटे अनाज का सेवन गर्भवती महिलाओं समेत सभी के लिए लाभदायी होता है।
यह बातें नगर बाजार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषण पखवाड़े के तहत जागरूकता अभियान चलाते हुए राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर बाजार की प्रभारी चिकित्साधिकारी डाॅ. लक्ष्मी सिंह ने कही। कहा कि आयुष विभाग की ओर से स्वस्थ आहार प्रथाओं पर जागरूकता शिविर का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया जा रहा है। आयुष मीडिया प्रभारी ने बताया कि क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ. रामशंकर गुप्ता की अगुवाई में इस तरह के शिविर का आयोजन जिले के नगर बाजार समेत शुभही, तिलकपुर, बखरिया, भदावल, मखौड़ा धाम, जनवल, पिपरा गौतम, मुंडेरवा, ओझागंज, मुसहा, कोर्ट एरिया, पोखरा बाजार, महराजगंज, हर्रैया व विक्रमजोत में किया गया है। इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चे व गर्भवती महिलाएं मौजूद रहीं।

No comments:
Post a Comment