<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, March 13, 2024

ढेर हो रहे डिवाइडर तो लहूलुहान हो रहे राहगीर

 - शहर के डिवाइडर पर नहीं लगाया गया है रिफ्लेक्टर टेप अथवा रेडियम

- वाहनों की ठोकर से दर्जन भर जगहों पर टूट कर ध्वस्त हो चुके हैं डिवाइडर

बस्ती। शहर में बनाए गए डिवाइडर पर रेडियम अथवा रेफलेक्टर टेप न लगाए जाने से आए दिन वाहन भिड़ते रहते हैं। स्थिति यह है कि सभी डिवाइडर टूट कर ध्वस्त होते जा रहे हैं और राहगीर चोटिल होकर लहूलुहान हो रहे हैं। लेकिन नगर पालिका प्रशासन इन डिवाइडर को न तो ठीक करवा रहा है और न ही बचाव और चेतावनी के लिए रेडियम का इंतजाम कर पा रहा है।
पूरे शहर में गांधीनगर क्षेत्र व मालवीय रोड पर तकरीबन आठ किमी में डिवाइडर का निर्माण करवाया गया है। इनका निर्माण हुए पांच साल से अधिक हो चुके हैं लेकिन इनके शुरुआती व अंतिम छोर पर रेडियम नहीं लगवाया गया। नतीजतन अब तक सैकड़ों वाहन भिड़कर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं और उन पर सवार यात्री भी घायल हो चुके हैं। बावजूद इसके रोकथाम की कोई व्यवस्था नहीं बनाई गई।

यह जगह हो चुके हैं डेंजर जोन

मालवीय रोड पर फौवारा चौराहे के पास, बैरिहवा चौराहा, बेबीडॉल हॉस्पिटल, रौता चौराहा, बादशाह टॉकीज, करतार तिराहा, रंजीत चौराहा, रोडवेज तिराहा, पांडेय स्कूल तिराहा, दक्षिण दरवाजा चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड स्थित सिद्धविनायक मैरिज हाल व हीरो एजेंसी के सामने डिवाइडर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। यही नहीं यहां डिवाइडर के शुरुआत व  अंतिम छोर टूट कर बिखर चुके हैं। वहीं शास्त्री चौक से कंपनीबाग रोड पर एडीएम आवास के सामने, कंपनीबाग में मलहोत्रा मेडिकल स्टोर के सामने, टाउन क्लब, गांधीनगर में हनुमानगढ़ी, जीआईसी के सामने, बेलवाडाड़ी मोड़ व नगर पालिका कार्यालय के सामने भी डिवाइडर क्षतिग्रस्त हो चुका है। 

दुरुस्त किए जाएंगे डिवाइडर

नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने बताया कि मालवीय रोड को पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर करने की तैयारी चल रही है। वहीं गांधीनगर पहले से पीडब्ल्यूडी के अधीन है। जल्द ही इसके लिए वार्ता कर बेहतर इंतजाम किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages