गोला (गोरखपुर)। गोला पुलिस पिछली चोरियों के मामले में अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है।चोर पुलिस की पकड़ से दूर हैं।तथा क्षेत्र के व्यापारियों व आम जनों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है।वे जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
कस्बे में गोला थाने से महज सौ कदम की दूरी पर नकब कसी करके चोरों ने चंदन ज्वेलर्स के दुकान में लाखों की चोरी करके पुलिस को चुनौती देने का कार्य किया था।लेकिन पुलिस उस चुनौती से निपटने में नाकामयाब होती दिख रही है।आमजनों का कहना है सुना था कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं,लेकिन इतने लंबे होते हैं कि पुलिस पकड़ ही न सके यह चरितार्थ होता दिख रहा है।मालूम हो कि छः फरवरी को कस्बे के तीन दुकानों व तीन मकानों में कुल आधा दर्जन चोरियां करके पुलिस की नींद हराम कर दी थी।आलाकमान ने खुलासे के लिए एसओजी समेत कुल तीन टीमें गठित की थी।जांच चल ही रही थी कि कस्बे के वार्ड नंबर 16 में उसी पैटर्न पर सुनीता ज्वेलर्स के दुकान में नकब लगाकर लगभग डेढ़ लाख रुपए की चोरी की घटना हो गई।हाईकमान ने सख्ती दिखाते हुए हल्का दरोगा व बिट सिपाही को निलंबित कर दिया। लेकिन इन चोरियों के एक माह बितने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है तथा व्यापारियों व आमजनों में खुलासा न होने से रोष बढ़ता जा रहा है।इस संबंध में थानाध्यक्ष अवधेश चंद मिश्रा का कहना है कि मामले में बाहरी तत्वों के शामिल होने की आशंका है,जिसे लेकर सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।
क्षेत्र में कब कब हुई चोरी की घटनाएं
बीते दो महीने में चोरी की घटनाएं-
- बीते 22 जनवरी को गोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो के घोड़ालोटन गांव स्थित प्राचीन झारखंडीनाथ मंदिर से चोर दो तांबे का कलश, नगद रुपया व कुछ सामान उठा ले गए।
- बीते 27 जनवरी को चिलवां पुल के पास स्थित प्राचीन देई माता मंदिर का चोरों ने फाटक की कुंडी तोड़कर साउंड बाक्स, टार्च, तीन सौ नगद व दान पेटी को उठा ले गए।
- बीते 30 जनवरी की रात को उपनगर के वार्ड नंबर 15 में देवकली स्थित दुर्गा मंदिर में भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया। वे मंदिर का दान पात्र उठा ले गए।
- बीते 5 फरवरी की रात चोरों ने गोला कस्बा में दो ज्वैलरी, एक दवा की दुकान, तीन घरों और ट्रक से डीजल चोरी कर पुलिस के इकबाल को जमकर चुनौती दी।
- बीते 16 फरवरी की रात गोला कस्बे के वार्ड संख्या नौ गोपालपुर उत्तर में स्थित बर्तन भंडार व ज्वेलर्स की दुकान में नकब लगाकर चोरी हुई। जिसका पर्दाफाश नहीं हो सका।
इसमें किसी भी चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में पुलिस अब तक विफल रही है।

No comments:
Post a Comment