<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 13, 2025

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मांगों के समर्थन में विधायकों को सौंपा ज्ञापन

महादेवा (बस्ती)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में बस्ती सदर इकाई ने मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन महादेवा विधायक दूधराम एवं बस्ती सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव को सौंपा। यह ज्ञापन तहसील अध्यक्ष बस्ती सदर डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में दिया गया।


इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष डॉ. अजीत मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह एवं जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी के आह्वान पर प्रदेश के सभी 403 विधायकों को पत्रकार हितों की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तहसील स्तर पर कार्यरत दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता प्रदान की जाए। पत्रकार हितों की रक्षा के लिए जिला स्तर पर स्थायी समिति की नियमित बैठक कराई जाए तथा मंडल मुख्यालय पर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में और तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्थायी समिति का गठन किया जाए, जिसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया जाए।

इसके साथ ही ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड की सुविधा से आच्छादित करने, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने, प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति एवं विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के दो प्रतिनिधियों को सदस्य बनाए जाने की मांग की गई। संगठन के प्रदेश कार्यालय के लिए दारुलसफा, लखनऊ में नि:शुल्क भवन उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु ग्रामीण पत्रकार आयोग के गठन की भी मांग की गई। साथ ही पत्रकारिता कार्य के दौरान किसी विवाद की स्थिति में पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करने से पूर्व किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच कराए जाने का प्रावधान किए जाने की मांग शामिल है।

इस पर बस्ती सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव एवं महादेवा विधायक दूधराम ने आश्वासन दिया कि पत्रकार हितों से जुड़ी इन मांगों को विधानसभा में प्रश्न के रूप में उठाया जाएगा और समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपते समय तहसील महामंत्री रामकृपाल दुबे, सुनील कुमार उपाध्याय, बेचूलाल अग्रहरि, रवि उपाध्याय, बीके लाल, सत्यराम, संजय उपाध्याय, अजीत कुमार पाल, सूरज मिश्रा, परवेज आलम, मोहम्मद जाहिद, सुनील कुमार बरनवाल, राजाराम, बिंदेश्वरी लाल, उमेश दुबे सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages