<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 30, 2023

ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन

बस्ती। ग्राम चौपाल (गॉव की समस्या, गॉव में समाधान) की वर्षगॉठ के अवसर पर कलेक्टेªट सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया, महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने उत्पादों का स्टाल लगाया गया। इस अवसर पर प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए सीडीओ जयदेव सी.एस. ने कहा कि प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के निर्देश पर आने वाले दिनों में माह के प्रत्येक शुक्रवार को ब्लाक के दो-दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जायेंगा तथा लोगों की शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा।


उन्होने कहा कि पिछले एक वर्ष में 1316 ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें पंचायत, स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व, शिक्षा, सिंचाई, नलकूप, पशुपालन, समाज कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण, आईसीडीएस, खाद्य एवं रसद तथा जलनिगम विभाग के ब्लाक स्तरीय एवं ग्राम स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया।

उन्होने बताया कि ग्राम चौपाल में मनरेगा के कार्य, मजदूरी भुगतान, महिला मेट, समूह की गतिविधिया, समूह गठन, बीसी सखी, विद्युत सखी, लखपति महिला, पंचायत विभाग के सभी कार्य, स्ट्रीट लाईट, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, जलनिकासी, नाली, सम्पर्क मार्ग, गोआश्रय स्थल, स्कूल, एमडीएम, सिंचाई व्यवस्था, संचारी रोग, टीकाकरण, राशन वितरण, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, हर घर नल, एएनएम सेण्टर, छात्रवृत्ति तथा पेंशन संबंधी शिकायतांें व समस्याओं का निस्तारण किया जाता है। इसके पश्चात उसी दिन शाम को निस्तारण की सूचना ग्राम्य विकास विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की जाती है।

इस दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा, अमृत सरोवर, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूह जय मॉ अम्बे आजीविका मिशन, जय मॉ दुर्गा, स्टार्ट अप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम, प्रजापति स्लिपर हाउस, राधा आजीविका मिशन, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, उ0प्र0 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,  भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम द्वारा स्टाल लगाकर खिलौने, देशी घी, जूता-चप्पल, रेडिमेड कपड़े, मशरूम, अचार, सब्जिया, जैविक उर्वरक व कीटनाशक, टैडीबीयर, धूपबत्ती में लोगो ने रूचि दिखायी और सामानों का खरीद्दारी किया।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages