बस्ती। 7वीं पूर्वान्चल बैडमिन्टन चौम्पियनशिप 2023 में बस्ती के बैडमिन्टन खिलाड़ी आदित्य शुक्ल ने शानदार जीत दर्ज कर जनपद का मान बढाया। गोण्डा में खेले गये इस फाइनल मैच में मिली सफलता पर सांसद वृजभूषण शरण सिंह ने आदित्य को सम्मानित कर हौसला बढाया।
सांसद खेल महाकुंभ बस्ती में भी आदित्य जूनियर वर्ग में विजेता रहे। इसके पूर्व वे राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय बैडमिन्टन खेल में हिस्सा लेकर जनपद का मान खेल के क्षेत्र में बढा चुके हैं।
मुरलीजोत निवासी आदित्य शुक्ल की सफलता पर पिता ओमनारायण शुक्ल, माता हेमलता शुक्ला, परिजनों और गुरूजनों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। आदित्य शुक्ल कक्षा 10 के छात्र है और बैडमिन्टन के क्षेत्र में देश का मान बढाना चाहते हैं।
No comments:
Post a Comment