गोरखपुर। गोरखनाथ थाना क्षेत्र की बिलन्दपुर खत्ता की रहने वाली प्रियंका पासवान ने अभी बीते दिनों प्रेस वार्ता कर समाजवादी पार्टी के दबंग नेताओं पर आरोप लगाया था कि उनके द्वारा मेरे भाई को जाति सूचक गाली देते हुए मारा पीटा गया। मेरी माँ और बहन जब बचाने गयी तो दबंगों ने उन्हें भी मारा। उसके बावजूद भी अभी तक इस संबंध में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
प्रियंका पासवान का कहना है कि वो बीते 17 जुलाई 2025 को अपने साथ घटित घटना की शिकायत लेकर थाने पर गयी थीं लेकिन उनकी एफआईआर न जाने किसके दबाव में नही लिखी गयी। थक हार कर 19 जुलाई को गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेसक्लब पर प्रेस वार्ता कर अपने साथ घटित घटना का जिक्र पत्रकारों के सम्मुख किया। प्रियंका पासवान ने बताया कि 4-5 की संख्या में दबंग ने 17 जुलाई को 7:30 बजे के करीब मेरे भाई शक्ति पासवान को मारा पीटा और मोबाइल तोड़ दिया गया, जाति सूचक गाली भी दी गई। जिसकी शिकायत लेकर हम थाने पर गए। तो थानेदार द्वारा कोई कार्यवाही करने की बजाय मेरे भाई को ही जेल में डाल दिया गया और मुझे थाने से भगा दिया गया। उन लोगों के द्वारा हम लोगों पर सुलह समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। मेरी एफआईआर दर्ज नहीं हो रही। आरोपी मारने पीटने की धमकी दे रहे हैं हमें समझ नहीं आ रहा है कि हम लोग कहां जाए, अपनी शिकायत किससे करें, मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है हमें इंसाफ चाहिए।
No comments:
Post a Comment