<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, August 12, 2023

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर निजी एवं सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं का स्क्रीनिंग टेस्ट


समस्तीपुर। स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु जिला के निजी एवं सरकारी विद्यालयों के छात्र छात्राओं का स्क्रीनिंग टेस्ट आरसीबी इंटर विद्यालय में कार्यक्रम समन्वयक एच एम मुकेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।इस अवसर पर जिला के 27 विद्यालयों व संस्थाओं के 243 प्रतिभागियों ने एकल, द्वय,समूह गायन,समूह नृत्य, व  लघु नाटक विधा में भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले एक्टिंग यूथ क्लब, बिरला ओपन माइंड इंटरनेशनल स्कूल, पोदार इंटरनेशनल स्कूल,सेंट मैरी स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, जूली आर्ट ग्रुप, गरिमा डांस अकैडमी,म्यूजिक आर्ट कॉलेज, नटराज डांस अकैडमी, युवा क्लाश्रम, बालिका उच्च विद्यालय काशीपुर, घोषलेंन ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदरिया,निकासपुर, चांद चौर डीह,जितवारपुर रेलवे कॉलोनी, आरएसबी इंटर विद्यालय, तिरहुत अकैडमी, उच्च विद्यालय धर्मपुर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरूखी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय खोरी,उच्च विद्यालय राजपुर पतासिया, समस्तीपुर कॉलेज, बीआरबी कॉलेज,शशि कृष्णा महाविद्यालय थतिया,केशव चंद ज्ञान निकेतन आदि के नाम प्रमुख है। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार, शिक्षक निलय कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक शिक्षिकाओं ने सक्रिय सहयोग किया ।चयनित प्रतिभागियों को 15 अगस्त 2023 को जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार समस्तीपुर में 6:00 बजे अपनी प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages