मैनपुरी। हिंदू-मुस्लिम-सिक्ख-ईसाई ’’हम वतन-हम नाम है, जो करे इनको जुदा, मज़हब नहीं- इल्जांम है’’ जैसे राष्ट्रभक्ति गीतों से गूंजती सदाएं, भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंजता वातावरण, हजारों की संख्या में हाथों में देश की आन-बान-शान तिरंगा लहराती महिलाओं का हुजूम आजादी के अमृत महोत्सव समापन समारोह के तीसरे दिन कलेक्ट्रेट परिसर से जन-सामान्य में जागरूकता लाने हेतु बड़ी संख्या में महिलाओं की रैली निकाली गई।
तिरंगा रैली को जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, परियोजना निर्देशक डी.आर.डी.ए. सत्येन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ’’मेरी माटी-मेरा देश’’ कार्यक्रम को मनाने के लिए महिलाओं की रैली में भीड़ उमड़ पड़ी।झण्डा रैली कलैक्ट्रेट से लेकर जेल चौराहा, ईसन नदी पुल से राधा रमन रोड का पूरा क्षेत्र तिरंगामय दिख रहा था, राष्ट्रभक्ति के गूंजते तराने, महिलाओं द्वारा देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों पर आधारित स्लोगन तिरंगा रैली में आकर्षण का केन्द्र बने हुये थे।
No comments:
Post a Comment