<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, May 7, 2023

निर्माणाधीन पुलिया पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी शालू चौधरी ने अचानक शुरू किया धरना

 बस्ती। पूर्वांचल राज्य जनान्दोलन पार्टी की नगरपालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी शालू चौधरी राजपाल ने पार्टी पदाधिकारियों और समर्थकों के साथ रोडवेज स्थित निर्माणाधीन पुलिया पर धरना देकर जिला प्रशासन, नगरपालिका और जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लिया। मौके पर पहुंचे नगरपालिका के अधिकारी और शहर कोतवाल के मान मनौव्वल के बाद भी प्रदर्शनकारी नही माने।



प्रदर्शनकारी पुलिया का बजट, ठेकेदार का नाम और कितने वर्षों में बनकर पूरी होगी आदि जानकारियां सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे। धरने से उठने के लिये दबाव बनाने पहुंचे अधिकारियों की शालू चौधरी राजपाल ने बोलती बंद कर दी। कहा 02 मई को इसी मालवीय रोड पर बैरिहवां में सड़क हादसे में सभासद प्रत्याशी पूनम वर्मा की मौत हो गयी। हम किसी और पूनम वर्मा को मरने का इंतजार नही कर सकते। जब तक उपरोक्त जानकारियां सार्वजनिक नही होंगी धरना जारी रहेगा। हालांकि शाम करीब 6.00 बजे धरना स्थगित कर दिया।


आपको बता दें चुनावी घमासान के बीच पूर्वांचल राज्य जनान्दोलन पार्टी की प्रत्याशी शालू चौधरी राजपाल ऐसे मुद्दे उठा रही हैं जिसको लेकर पूछे जा रहे सवालों का जवाब प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के पास नही है। यही कारण है कि अधिकारी मौके पर पहुंचकर निरूत्तर हो जा रहे हैं। पूर्वांचल राज्य जनान्दोलन पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव वंदना रघुवंशी ने कहा रोडवेज स्थित निर्माणाधीन पुलिया पर कोई सेफ्टी गार्ड या साइन बोर्ड नही लगा है। जिम्मेदारों ने नागरिकों को बेमौत मरने के लिये छोड़ दिया। धरने पर बैठे लोगों ने सदर विधायक, नगरपालिका के ईओ और डीएम को खूब खरी खोटी सुनाई। प्रदर्शन में नरेन्द्र शुक्ला, संदीप चतुर्वेदी, ज्योति सिंह, शम्मी नारंग, स्तुति, कविश अबरोल, रमेश सिंह, सभासद प्रतिनिधि पाठनटोला बब्बू श्रीवास्तव, मनीष पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages