<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 25, 2023

चन्द्र वीर रमण ने नवीनीकृत तरणताल का किया उद्घाटन

गोरखपुर। महाप्रबन्धक, पूर्वाेत्तर रेलवे एवं संरक्षक, पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ चन्द्र वीर रमण ने 25 अप्रैल को सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में नवीनीकृत तरणताल का उद्घाटन फलक अनावरण एवं फीता काटकर किया। इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक ए.के.मिश्रा, प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष योगेश मोहन, महासचिव पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिकारी, सहायक क्रीड़ा अधिकारी चन्द्र विजय सिंह, तैराक, खेल प्रेमी एवं अन्य रेल कर्मी उपस्थित थे।


 

नवीनीकृत तरणताल के उद्घाटन अवसर पर महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने कहा कि इस तरणताल से रेल कर्मियों, तैराको एवं स्थानीय लोगों को इस आधुनिक तरणताल का लाभ मिलेगा। इस तरणताल के बन जाने से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के तैराक तैयार हो सकेंगें। यह तरणताल ओलम्पिक मानक के अनुरूप बनाया गया था, जिसका नवीनीकरण किया गया है, जिससे गोरखपुर में भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगितायें आयोजित की जा सकेंगी । उन्होंने कहा कि इस तरणताल में योग्य प्रशिक्षकों से केवल रेलवे के ही नहीं अपितु बाहर के खिलाड़ी भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगे, जिसका उन्हें पंजीकरण कराना होगा।

सभी का स्वागत करते हुये पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के सचिव पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 60 वर्ष पूर्व इस तरणताल को बनाया गया था। वर्तमान में इस तरणताल को नवीनीकृत कर आधुनिक एवं सुविधा सम्पन्न बनाया गया है, जिसके पानी को साफ रखने के लिये फील्टर प्लान्ट एवं एमरेशन टैंक लगाये गये हैं। यह तरणताल 50 मीटर लम्बा, 18.5 मीटर चौड़ा एवं लगभग 06 मीटर गहरा है। तरणताल में फाइबर के 08 ब्लॉक एवं 8 लेन बनाये गये हैं, जिसमें 08 तैराक एक साथ तैर सकेगें। इसमें मानके ऊँचाई के अनुरूप डाइविंग बोर्ड लगाये गये है तथा रात्रि के लिये प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। यहां पर पंजीकरण के उपरान्त निर्धारित शुल्क देकर कोई भी इच्छुक व्यक्ति प्रवेश ले सकता है। इस आधुनिक तरणताल की सुविधा उपलब्ध हो जाने से यहां पर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय की तैराकी प्रतियोगिताओं के अनुरूप तैराक तैयार किये जा सकेगे। इस तरणताल में सभी सुरक्षा मानको का पालन किया गया है। यहां पर युवा तैराकों को अभ्यास करने का अवसर मिलेगा और खेल का एक अतिरिक्त वातावरण तैयार होगा। पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ खेलों को बढ़ावा देने के लिये निरन्तर प्रयासरत है। 

इस अवसर पर 50 मीटर फ्री स्टाइल, 50 मीटर बैक स्ट्रोक, 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक, 50 मीटर बटर फ्लाई, डाइविंग तथा वाटर पोलो के मैत्री मैच खेले गये । 

धन्यवाद ज्ञापन करते हुये पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष योगेश मोहन ने कहा कि पूर्वांचल के लिये यह स्वीमिंग पुल एक अनुपम भेंट है। इस क्षेत्र के तैराक रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उनके परिवार के सदस्य तथा अन्य लोग भी इसका उपयोग कर लाभ उठा सकेंगे।  

इस तरणताल में प्रवेश एवं उपयोग हेतु रेल प्रशासन द्वारा मानक बनाये गये है, जिसका सभी को पालन करना आवश्यक होगा। 

                              

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages