<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, December 17, 2025

दुल्लहपुर–मऊ दोहरीकरण खंड का रेल संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण


गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत भटनी–औंड़िहार रेलखण्ड पर दुल्लहपुर–मऊ (21 किमी) दोहरीकरण सह विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद 17 दिसम्बर 2025 को रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्व सर्किल प्रणजीव सक्सेना ने संरक्षा निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दुल्लहपुर, पिपरीडीह एवं मऊ स्टेशनों पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, संरक्षा उपकरणों, यार्ड रिमॉडलिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन, पुलों, समपार फाटकों एवं यात्री सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की गई। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे व रेल विकास निगम लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

रेलवे प्रशासन के अनुसार यह परियोजना रेल क्षमता बढ़ाने, भीड़भाड़ कम करने और यात्री व माल ढुलाई सेवाओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे पूर्वी उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी।

18 दिसम्बर 2025 को मऊ–खुरहट खंड का संरक्षा निरीक्षण एवं दुल्लहपुर–मऊ तथा मऊ–खुरहट खंड पर स्पीड ट्रायल किया जाएगा। रेल प्रशासन ने आमजन से निरीक्षण व स्पीड ट्रायल के दौरान रेलपथ से दूर रहने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages