बस्ती। मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीओ ने कहा कि पेंशनर्स संगठनों द्वारा प्रस्तुत ज्ञापनों को उचित माध्यम से शासन को प्रेषित किया जाएगा तथा जिला स्तर की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी पेंशनर को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और सभी लंबित मामलों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
पेंशनर्स दिवस के अवसर पर चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त पेंशनरों ने प्रतिभाग कर पेंशन भुगतान में विलम्ब, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, जीवित प्रमाण पत्र सहित अन्य समस्याएं एवं सुझाव रखे, जिन्हें गंभीरता से सुना गया।
बैठक के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण कर चुके पेंशनरों को सम्मानित किया गया, जिनमें श्रीमती प्रभावती देवी, श्रीमती रूद्रमती, कुरवान अली, सत्यभामा, चन्द्रिका प्रसाद मिश्र, शिवपूजन तिवारी, बृजनारायण लाल श्रीवास्तव, काशी प्रसाद पाण्डेय एवं राधेश्याम तिवारी शामिल रहे।
मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने पेंशनरों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए पेंशनर संगठनों एवं प्रतिभाग करने वाले सभी पेंशनरों के प्रति आभार व्यक्त किया।
बैठक में सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, डीपीआरओ धनश्याम सागर, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ. अजय कुमार चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment