<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, December 17, 2025

बटेश्वर स्टेशन को ‘बी’ श्रेणी में परिवर्तित करने का प्रस्ताव, होगा समग्र विकास


आगरा। सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और राष्ट्रीय महत्व के बटेश्वर रेलवे स्टेशन को ‘डी’ श्रेणी के हॉल्ट स्टेशन से उन्नत कर ‘बी’ श्रेणी के क्रॉसिंग स्टेशन में परिवर्तित करने का प्रस्ताव आगरा डिवीजन द्वारा दिया गया है। वर्तमान में बटेश्वर (बीएएसआर) स्टेशन भंडाई–उदीमोर खंड में बाह (एचएबी) और फतेहाबाद (एफएबी) स्टेशनों के बीच स्थित है।

बटेश्वर का महत्व इसलिए भी विशेष है क्योंकि यह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्मस्थली है। इसके अतिरिक्त यमुना नदी के तट पर स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक शिव मंदिरों के कारण यह क्षेत्र देशभर में प्रसिद्ध है। धार्मिक आस्था के साथ-साथ बटेश्वर पशु मेला भी यहां की पहचान है, जो हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करता है।

प्रस्तावित उन्नयन के अंतर्गत स्टेशन के समग्र विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे। इनमें 750-750 मीटर लंबाई की दो लूप लाइनों का निर्माण, एल-टाइप स्टेशन भवन का विकास तथा उच्च-स्तरीय प्लेटफॉर्म का निर्माण शामिल है। यात्रियों की सुविधा के लिए परिसंचरण क्षेत्र का विकास किया जाएगा।

इसके साथ ही जलापूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने हेतु जल टैंक, बोरवेल और पंप हाउस का निर्माण प्रस्तावित है। दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक सुविधाओं सहित न्यूनतम आवश्यक यात्री सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा। सिग्नलिंग एवं दूरसंचार उपकरणों की स्थापना, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कार्य तथा लूप लाइनों के लिए ओएचई (ओवरहेड इक्विपमेंट) में आवश्यक संशोधन भी इस योजना का हिस्सा होंगे।

स्टेशन के ‘बी’ श्रेणी में परिवर्तित होने से क्षेत्र के धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages