बस्ती। कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दुर्भावना से ग्रस्त होकर नेशनल हेराल्ड प्रकरण को मनी लॉण्ड्रिंग से जोड़ दिया। पार्टी का इरादा कांग्रेस की छबि खराब करना था। लेकिन दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पांच अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया। इससे भारतीय जनता पार्टी की दुर्भावना का पर्दाफाश हुआ है।
कांग्रेस नेता ने कहा निर्लज्ज नेताओं और अंधभक्तों को इससे सबक लेनी चाहिये। ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने कहा सत्य की जीत हुई है और फर्जी, मनगढ़न्त आरोप लगाने वाले शीर्ष भाजपा नेताओं का मुंह काला हुआ है। ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब प्रकरण पर भी तीखी प्रतिक्रया व्यक्त की है। उन्होने कहा नीतीश कुमार की हरकत ने देश की महिलाओं को शर्मसार किया है और यह उनके निजता के अधिकारों का हनन हुआ है। संवैधानिक पदों पर बैठे लोग ऐसी शर्मनाक हरकत करते हैं तो कतई क्षम्य नही है। नीतीश कुमार को देशभर की महिलाओं से अपनी घटिया हरकत के लिये माफी मांगनी चाहिये।

No comments:
Post a Comment