बस्ती। थाना कोतवाली पुलिस ने कटरा पानी टंकी के पास टेम्पो में सवार एक व्यक्ति की जेब काटकर 50,000 रुपये चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 45,500 रुपये बरामद किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 दिसम्बर को पीड़ित व्यक्ति एसबीआई बैंक गांधीनगर से 50,000 रुपये निकालकर बिजली का बिल जमा करने के लिए टेम्पो से कटरा पानी टंकी होते हुए कचहरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान टेम्पो चालक धीरू उर्फ शिवभोला पुत्र शेर बहादुर सिंह एवं उसके साथ सवार बीनु सोनकर पुत्र हृदय नारायण सोनकर, निवासी काशीराम आवास, थाना कोतवाली जनपद बस्ती ने आपसी मिलीभगत से पीड़ित के कुर्ते की जेब काटकर उसमें रखे 50,000 रुपये चोरी कर लिए। इसके बाद दोनों अभियुक्त पीड़ित को पुलिस कार्यालय के गेट के सामने उतारकर टेम्पो लेकर फरार हो गए।
घटना के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 480/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए समय करीब 10:30 बजे सूपेलवा बगीचे से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान अभियुक्त धीरू के पास से 30,000 रुपये तथा अभियुक्त बीनु सोनकर के पास से 15,500 रुपये, कुल 45,500 रुपये बरामद किए गए।
पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

No comments:
Post a Comment