<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, April 25, 2023

मण्डलायुक्त ने मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

बस्ती। निर्वाचन में सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए ज्ञान, ध्यान एवं समयबद्धता पर केन्द्रित करते हुए सम्पूर्ण कार्यवाही सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए दिया। उन्होने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाये, आनन्द एवं उल्लास के साथ मतदान सम्पन्न करायें, अराजकतत्वों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा।


उन्होने कहा कि सभी कर्मचारी यह मानकर कि वे पहली बार मतदान करा रहे है, कार्य करें। अनुभवों पर निर्भर ना रहते हुए मतदान प्रक्रिया कि समस्त जानकारियों को पुनः सीखने का प्रयास करें। हर बार कुछ नया सीखने को मिलता है। मतदान प्रक्रिया के दौरान विनम्रता एवं शालीनता के साथ मतदाताओं से व्यवहार करें। मतदेय स्थल पर किसी का भी आतिथ्य स्वीकार ना करें।

उन्होने कहा कि निर्वाचन में समयबद्धता का विशेष महत्व है। मतदान के पूर्व की तैयारी मतदेय स्थल पर पहुॅचने पर ही पूरी कर लें। सभी सांविधिक, असांविधिक लिफाफो एवं उसमें रखे जाने वाले प्रपत्र का अध्ययन कर लें। मतदान के दिन सुबह उठकर स्वयं को तैयार करे तथा मतपेटिका की सीलिंग करें, ताकि प्रातः 07 बजे समय से मतदान शुरू हो सकें। उन्होने कहा कि मतदान में दिव्यांगजन को प्राथमिकता पर मतदान करायें।

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि मतदान पार्टी के लिए नियुक्त सभी कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान मतदान कराने की व्यवस्था की जायेंगी। उन्होने कहा कि जिस मतदेय स्थल पर अधिक संख्या में दिव्यांग होंगे वहॉ पर स्काउट गाइड लगाकर उन्हें मतदान की सुविधा प्रदान की जायेंगी। सीडीओ व कार्मिक एवं प्रशिक्षण प्रभारी डा. राजेश कुमार प्रजापति ने कहा कि एक मतदाता के साथ एक सहायक की अनुमति होंगी परन्तु वही सहायक दुसरे मतदाता के साथ सहायक नही बन सकेंगा। सहायक बनने के लिए उसे फार्म भरना होंगा।

जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. विजय प्रताप यादव ने पूरी मतदान प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र भी उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages