- मतदाता सूची शुद्ध न हुई तो बैठूगा धरने पर : महेन्द्रनाथ यादव
महेन्द्रनाथ यादवबस्ती। सोमवार को नगर पालिका, नगर पंचायतों में चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशियों और नागरिकों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर मतदाता सूची शुद्ध कराये जाने की मांग को लेकर धरना दिया। धरना दे रहे लोगों का आरोप है कि अनेक बाहरी मतदाताओं को वार्डो में चुनाव प्रभावित करने की नीयत से मतदाता बना दिया गया जबकि जो लोग वास्तविक रूप से वार्डो में रहते हैं उनका नाम षड़यंत्रपूर्वक काट दिया गया। धरने को समर्थन देते हुये समाजवादी पार्टी के निवर्तनमान अध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि यदि तीन दिनों के भीतर मतदाता सूची को सही न किया गया तो वे स्वयं धरने में शामिल होंगे।
सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि निकाय चुनाव को प्रभावित करने की नीयत से राजनीतिक दबाव में मतदाता सूची में मनमानी करायी जा रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। धरना दे रहे लोगों ने उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेते हुये उन्होंने आश्वासन दिया कि जो प्रकरण सामने लाये गये हैं उनकी जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। धरना देने वालों में मो0 समीर खां, मो0 शाहिद ‘मोनू’ मो0 जावेद, मो0 हारिश, महेन्द्र सिंह, अब्दुल वहाब, कृष्ण, अफजल सिद्दीकी, रीता देवी, अब्दुल मोईन के साथ ही अनेक लोग शामिल रहे।
.jpg)
No comments:
Post a Comment