<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, November 21, 2022

10 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उपायुक्त उद्योग ने किया उद्घाटन

बस्ती। कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं ग्रामीण विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित अंबेडकर हस्तशिल्प विकास योजना अंतर्गत 10 दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर मुख्य अतिथि हरेंद्र यादव उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग केंद्र ने किया। 


उद्घाटन के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा स्टालों का गहनता से अवलोकन किया गया। हस्तशिल्प प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि हरेंद्र यादव उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र बस्ती ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से निश्चित ही सरकार की योजनाओं को और शिल्पियों को प्रोत्साहित करने से देश विकास के पथ पर अग्रसर होगा। साथ ही उन्होंने हस्तशिल्पियों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। आगे उन्होंने कहा कि आज के इस मशीनी युग में भी हस्तशिल्प अत्यधिक प्रासंगिक एवं उपयोगी है ऐसे में इस प्रकार की हस्तशिल्प की प्रदर्शनी हस्तशिल्प एवं जनमानस के लिए अत्यंत लाभकारी है। 

कार्यक्रम के आयोजक संस्था के अध्यक्ष देवी प्रसाद त्रिपाठी ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों का स्वागत किया। कहां कि यह प्रदर्शनी अंबेडकर हस्तशिल्प विकास योजना अंतर्गत महाराजगंज जनपद महाराजगंज उत्तर प्रदेश के अडॉप्टेड क्लस्टर के 30 हस्तशिल्पयों हेतु संचालित है । इस प्रदर्शनी में महाराजगंज के प्रसिद्ध जरी शिल्प एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी के अंतर्गत निर्मित साड़ी सूट टॉप एवं जरी जरदोजी से निर्मित विभिन्न प्रकार के सजावटी गृह उपयोगी वस्तुएं विभिन्न प्रकार के आभूषण प्रदर्शनी एवं विक्रय हेतु उपलब्ध है। प्रदर्शनी 20 नवंबर से 29 नवम्बर तक चलेगी प्रतिदिन 10 बजे से लेकर 8 बजे रात्रि तक आम जनमानस के लिए खुली रहेगी। उद्घाटन अवसर पर परवेज अहमद, राहुल गुप्ता, अरविश जहां,  आशा गुप्ता, अरमान सहित अनेकों गणमान्य नागरिक एवं  पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages