<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 15, 2021

जनता के मसीहा थे ओमप्रकाश पासवान: रविकिशन शुक्ला

  अपने पिता जी के सपनों साकार करने का प्रयास कर रहा हूं: कमलेश पासवान

गोरखपुर। चरगावां विकास खण्ड कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एनडीआरएफ रोड का क्षेत्र पंचायत चरगावां के तत्वाधान में मानीराम के पूर्व विधायक स्व०ओमप्रकाश पासवान के स्मृति में मुख्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण चरगांवा ब्लाक परिसर में हुआ। जिसके मुख्य अतिथि बांसगांव लोकसभा के पूर्व सांसद व पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुभावती पासवान, विशिष्ट अतिथि बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान व गोरखपुर सदर सांसद रविकिशन शुक्ल, बांसगांव के विधायक डॉ० विमलेश पासवान, पिपराईच के विधायक महेन्द्र पाल सिंह, गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह थे। 



इस अवसर द्विव्यांजनों को ट्राई साइकिल वितरण गया और ब्लाक प्रमुख कक्ष एवं खण्ड विकास अधिकारी कक्ष का लोकार्पण किया गया। मुख्य द्वार के लोकार्पण के अवसर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने  सर्व प्रथम पूजा अर्चना कर मुख्य गेट का फीता काट कर लोकार्पण किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने कहा कि हम सदैव स्व० ओमप्रकाश पासवान के कदम पर चलते हुए इस क्षेत्र की जनता का सेवा करेंगे। ग्रामीण विधायक बिपिन सिंह ने कहा कि स्वर्गीय ओमप्रकाश पासवान जनता के दिलों पर राज करने वाले व्यक्तियों के धनी तथा प्रतिभावान थे। आज उनके सपनों को उनके परिवार के सदस्य राजनीति में आकर जनसेवा कर पूरा कर रहे हैं। विधानसभा पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि हम ओमप्रकाश जी को बड़े ही नजदीकी से जानते हैं वह कर्म में विश्वास रखते थे उनके कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था वह समय समय पर हर जरूरतमंदों को ख्याल रख उनके समस्याओं को समाधान कराने का कतिपय प्रयास करते थे। बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ विमलेश पासवान नें कहा कि हम अपने को गौरवशाली मानते है कि हम वैसे जनसेवक कर्तव्यों के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले महान व्यक्ति के पुत्र रूप में जन्म ले धन्य हुए है तथा सेवा भाव से जनता का सेवा करते हुए अपने पिता जी के सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहा हूँ तो बाँसगाव के सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि जनता का आशिर्वाद सदा हमारे साथ रहता है मैं सदैव जनता की सेवा को समर्पित रहूंगा। वहीं अपने संबोधन में सदर साँसद रविशंकर शुक्ला ने जनता के बीच स्वर्गीय ओमप्रकाश पासवान जी के जीवन पर संक्षिप्त विचार व्यक्त करते हुए कहे कि हम आप जनता के मसीहा रहे ओमप्रकाश जी के कृतियों के बारे में सुने थे पर यह अब देखने को मिला और यहाँ इस समय मौजूद जन सैलाब बता रहा है कि वास्तव में स्वर्गीय ओमप्रकाश पासवान गरीबो के मसीहा थे यही कारण है कि उनके किए गये जनकार्यो के वजह से आज उनके परिवार के सदस्य दोनों सदनों मे पहुंच राजनीति कर जनता का सेवा कर रहे है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने किया तथा सफल संचालन राजेंद्र पान्डेय और इन्द्रजीत वरुण ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक चन्द्रेश पासवान, पूर्व ब्लाक प्रमुख राम आसरे निषाद, पूर्व ब्लाक प्रमुख गोरख सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, पार्षद संतराज शर्मा,पूर्व पार्षद महेश पासवान, जिला मंत्री नरेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र,प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ धनंजय कुशवाहा, डॉ मनोज कुमार, एडीओ पंचायत श्रीकृष्ण वर्मा, एडीओ बृजेश राय,राम अवध पासवान,भोला पासवान,गितांजली मौर्य, ओपी यादव, पप्पू यादव,दिपक शाहनी सांसद मिडिया प्रभारी सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आशाबहू,एनम सहित विकास खण्ड चरगावां के समस्त कर्मचारी व सफाई कर्मी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages