<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, March 15, 2021

8 सूत्रीय मांगो को लेकर भाकियू ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

बस्ती । भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, इण्टक पदाधिकारियों, व्यापारी संगठनों, आटो चालकों ने सोमवार को रेलवे स्टेशन गेट के साथ 8 सूत्रीय मांगोें को लेकर धरना दिया। धरने के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मौके पर पहुंचे सदर तहसीलदार को सौंपा गया।

धरने को सम्बोधित करते हुये भाकियू नेता रामनवल किसान ने कहा कि सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के साथ ही एम.एस.पी. गारण्टी का कानून बनाये। जब तक मांगे नहीं मानी जाती आन्दोलन चरणबद्ध ढंग से जारी रहेगा।
राष्ट्रपति को भेजे 8 सूत्रीय ज्ञापन में तीन कृषि कानूनों को वापस लेने, एम.एस.पी. गारण्टी का कानून बनाये जाने, बढ़े हुये बिजली बिलों को वापस लेते हुये पुरानी व्यवस्था लागू किये जाने, वाल्टरगंज, बस्ती चीनी मिलोें का राष्ट्रीयकरण कर उसे चलाया जाने, सरकारी सम्पत्तियों  रेल, एअरपोर्ट, संचार माध्यम, शिक्षा क्षेत्र आदि के  के निजीकरण पर रोक लगाने, 60 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरा कर चुके सभी किसानों, मजदूरों को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बराबर पेंशन दिये जाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किये जाने आदि की मांग शामिल है।
धरने में कृष्ण कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, मु. हारून, रामवृक्ष यादव, नीरज तिवारी, इरफान अहमद, सत्यराम चौधरी, गौरीशंकर चौधरी, विनोद कुमार, इमरान अहमद, रामचन्द्र सिंह, कन्हैया प्रसाद किसान, फूलचन्द, हरीप्रसाद आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages