बस्ती। सम्भगीय परिवहन कार्यालय बस्ती के सभागार कक्ष में उ0प्र0सम्भगीय परिवहन के कार्मचारी संघ बस्ती का द्वितीय अधिवेशन/चुनाव श्री प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष मस्त राम वर्मा रहे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यालय सचिव संतोष कुमार राव सह चुनाव अधिकारी नंदमोहन रहे। चुनाव में सर्व सम्मति से सभाजीत पाल को अध्यक्ष, तथा रामनुजक को मंत्री, व, वरि0उपाध्यक्ष कमला प्रसाद,कोशाध्यक्ष बच्चूलाल तथा लेखा संप्रेक्षक जितेंद कुमार यादव, निर्वाचित घोषित किये गए।पद एवं गोपनीयता की सपथ राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला उपाध्यक्ष राम अधार पाल ने दिलाई।
उपस्तिथि कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए मस्त राम वर्मा ने कहा कि कर्मचारियों समक्ष तमाम चुनौतियां हैं कर्मचारियों का उत्पीड़न नियमित न करके संविदा, आउट सोर्सिंग के पदों पर भर्ती कर बेरोजगारों का शोषण कर रही है।वहीं विभागों को निजीकरण के रास्ते पर ले जा रही है।कार्यक्रम में शिव रतन लाल, अमित कुमार आनंद, संतोष कुमार अवस्थी, आर के उपाध्याय,रमेश कुमार, मनोज, उपस्तिथि रहे।

No comments:
Post a Comment