गोरखपुर। मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने आयुक्त सभागार गोरखपुर जनपद में रु० 10 करोड़ से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों/सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर, प्राचार्य बी०आर०डी० मेडिकल कालेज, संयुक्त विकास आयुक्त गोरखपुर, सचिव जी०डी०ए, उप निदेशक संस्कृति, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी गोरखपुर, मुख्य अभियन्ता लो०नि०वि० एवं अन्य सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में वित्तीय वर्ष समाप्ति के दृष्टिगत अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि धन के अभाव में कोई भी निर्माण कार्य न रोका जाये। निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति के साथ वित्तीय व्यय की स्थिति के साथ उपयोगिता प्रमाण-पत्र प्रशासकीय विभाग को आगामी तीन कार्य दिवसों में प्रेषित किया जाये। फोरेन्सिक लैब, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट, प्रेक्षागृह, वाटर स्पोर्टस, मल्टी लेवल पार्किंग, मदनमोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के साथ गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन एवं अन्य सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त कार्यों को समन्वय स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment