बस्ती। नगर पंचायत गनेशपुर के मोती सिराघाट स्थित अर्श भट्टे के पास कई दिनों से अवैध खनन का कार्य लगातार जारी है। इससे क्षेत्र में संकट की आशंका बढ़ गई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अवैध खनन को तत्काल रोकने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अवैध खनन की सूचना मोबाइल के माध्यम से एसडीएम सदर, आरटीओ, 112 नंबर और वाल्टरगंज थाना को दी, लेकिन अब तक मौके पर कोई भी अधिकारी या पुलिसकर्मी नहीं पहुँचा, जिससे खनन कार्य निर्बाध रूप से जारी है।
सभासद शिव नारायण चौधरी ने बताया कि सिराघाट अर्श भट्टे के पास हो रहा अवैध खनन भविष्य में बड़ी समस्या का कारण बन सकता है। वहीं भाजपा नेता अर्जुन चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि अवैध खनन को शीघ्र नहीं रोका गया तो स्थानीय लोगों को एकजुट कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
क्षेत्रीय नागरिक रविंद्र मिश्रा, गजेंद्र चौधरी, जलंधर सहित अन्य लोगों ने व्यापक जनहित में अवैध खनन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए जाने की मांग की है।

No comments:
Post a Comment