<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, March 2, 2021

अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का कटा एक दिन का वेतन

बस्ती । 01 मार्च को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत स्थायी एवं संविदा/आउटसोर्सिग के कुल 19 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों में 01 स्थायी तथा संविदा/आउटसोर्सिंग के 18 कर्मचारी है।
      सीएचसी विक्रमजोत में 01 स्थायी कर्मचारी एल0डी0सी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।
इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों में सीएचसी बनकटी में 07 कर्मचारी एल0एम0ओ0 डाॅ0 रिमझिम मिश्रा, डाॅ0 अनीता पाल, एम0ओ0 डाॅ0 जमील अहमद, डाॅ0 अभिषेक सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर पूजा सिंह, स्टाफ नर्स रीना चैधरी तथा आई0सी0टी0सी0 रोहित तिवारी, सीएचसी गौर में 11 कर्मचारी ए0एन0एम0 निशा शर्मा, सी0एच0ओ0 प्रमोद कुमार, अम्बुज मिश्रा, मुकेश कुमार, रवि भूषण शुक्ला, सुरेन्द्र कुमार, सरिता चैधरी, ममता यादव, नेहा मलिक, सीमा चैधरी तथा एल0टी0 अवधेश ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये। वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों में 01 स्थायी तथा संविदा/आउटसोर्सिंग के 18 कर्मचारी है।

      सीएचसी विक्रमजोत में 01 स्थायी कर्मचारी एल0डी0सी प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।
इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों में सीएचसी बनकटी में 07 कर्मचारी एल0एम0ओ0 डाॅ0 रिमझिम मिश्रा, डाॅ0 अनीता पाल, एम0ओ0 डाॅ0 जमील अहमद, डाॅ0 अभिषेक सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर पूजा सिंह, स्टाफ नर्स रीना चैधरी तथा आई0सी0टी0सी0 रोहित तिवारी, सीएचसी गौर में 11 कर्मचारी ए0एन0एम0 निशा शर्मा, सी0एच0ओ0 प्रमोद कुमार, अम्बुज मिश्रा, मुकेश कुमार, रवि भूषण शुक्ला, सुरेन्द्र कुमार, सरिता चैधरी, ममता यादव, नेहा मलिक, सीमा चैधरी तथा एल0टी0 अवधेश ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages