<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, March 23, 2021

शहादत दिवस पर 26 मार्च के आन्दोलन को सफल बनाने का लिया संकल्प

बस्ती। संयुक्त किसान आंदोलन के आवाहन के क्रम में शहीद आजम भगत सिंह ,राजगुरु व सुखदेव की शहादत दिवस पर भारत की जनवादी नौजवान सभा(डीवाईएफआई),जनवादी महिला समिति ,किसान सभा ,खेत मजदूर यूनियन ,सीटू सहित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता और पदाधिकारियो ने रोडवेज़ तिराहा स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के पश्चात शहादत दिवस पर किसान आंदोलन के 26 मार्च भारत बंद के आवाहन को जनपद में सफल बनाने का संकल्प लिया गया।


कार्यक्रम में जनौस के जिलाध्यक्ष सियाराम सोनकर,मंत्री नवनीत यादव ,किसान सभा के राम गढ़ी चौधरी, शिव चरण निषाद , खेएमयू के वीरेंद्र प्रताप मिश्र ,राम सजीवन ,एडवा की सोनी ,पूनम,वंदना नीलू गौड़ ,सीटू के  के के तिवारी सहित भाकपा के कामरेड अशर्फीलाल ,बशेनू ,बिफई ,माकपा के शेषमणि ,सत्यराम ,राम जी शामिल रहे।

वक्ताओं ने शहीद सेनानियो के किसान मजदूर राज के सपनो को साकार करने का संकल्प लेते हुए संयुक्त किसान आंदोलन के 26 मार्च भारत बंद कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने संकल्प लिया। 

शहादत दिवस को सफल बनाने में सीतला,राज कुमारी,घनश्याम,नीलम,सावित्री,नूर जहां,राम प्रकाश,मोहन शर्मा ,भगवान दीन,,गंगोत्री प्रसाद पांडेय,दीप नारायण मिश्र ,फूल कुमारी, विजय लक्ष्मी,इंद्रावती सोना पति की भूमिका प्रमुख रही।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages