- कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए अबीर, गुलाल उड़ाकर मनायी होली, रखा सोशल डिस्टेंशिंग का ख्याल
बस्ती। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में 24 मार्च से होली त्योहार का अवकास घोषित किया। अवकास घोषित होने पर सीएमएस विद्यालय में बच्चों को फॉग होली खिलाई गई एवं हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर प्रबंधक अनूप खरे ने बताया कि इस बार की होली हर वर्ष से अलग है क्योंकि कोविड-19 के कारण सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है तो हम सभी बच्चों को गुलाल एवं रंग ना लगा कर हवा में उड़ने वाले रंग का प्रयोग करके बच्चों के साथ होली मनाई गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने सभी बच्चों को होली की बधाई दी।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर पूजा श्रीवास्तव, सोनिल मिश्र,संध्या त्रिपाठी सुषमा श्रीवास्तव ,विमला सिंह ,हरेंद्र पांडे, स्वेता मिश्रा, सुषमा श्रीवास्तव ,स्मिता अस्थाना , श्रीराम यादव,हर्षिता यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment