गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्योहार पर यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05703 न्यू जलपाईगुड़ी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी का संचलन एकल यात्रा हेतु 24 मार्च, 2021 को किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05703 न्यू जलपाईगुड़ी-जम्मूतवी विषेष गाड़ी 24 मार्च, 2021 को न्यू जलपाईगुड़ी से 21.30 बजे प्रस्थान कर किशनगंज से 23.00 बजे, दूसरे दिन कटिहार से 01.35 बजे, काढ़ागोला रोड से 01.58 बजे, नौगछिया से 02.31 बजे, खगड़िया से 03.35 बजे, बेगूसराय से 04.03 बजे, बरौनी से 04.45 बजे, समस्तीपुर से 05.40 बजे, मुजफ्फरपुर से 07.00 बजे, मोतीपुर से 07.26 बजे, चकिया से 07.44 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 08.12 बजे, सगौली से 08.30 बजे, बेतिया से 08.47 बजे, नरकटियागंज से 09.40 बजे, बगहा से 10.18 बजे, सिसवा बाजार से 12.15 बजे, कप्तानगंज से 12.45 बजे, गोरखपुर से 14.00 बजे, बस्ती से 15.10 बजे, गोण्डा से 16.55 बजे, लखनऊ से 19.45 बजे, शाहजहाँपुर से 22.22 बजे, बरेली से 23.23 बजे, तीसरे दिन मुरादाबाद से 01.05 बजे, लक्सर से 03.04 बजे, रूड़की से 03.25 बजे, सहारनपुर से 04.25 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 04.53 बजे, अम्बाला कैण्ट से 05.49 बजे, लुधियाना से 07.40 बजे, जलन्धर कैण्ट से 08.45 बजे, पठानकोट कैण्ट से 10.45 बजे तथा कठुआ से 11.15 बजे छूटकर जम्मूतवी 13.10 बजे पहुंचेगी। इस गाडी की संरचना में एसएलआर के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 15 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।
No comments:
Post a Comment