-पोलियो वैक्सीन का आविष्कार करने वाले वैज्ञानिक को किया नमन
बस्ती। ह्यूमन सेफ लाइफ फाउण्डेशन के चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से रंजीत चौराहा स्थित कैम्प कार्यालय पर वर्ल्ड पोलियो डे पर गोष्ठी आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता डा. अश्वनी कुमार सिंह ने की। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये पूर्व स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी एवं फाउण्डेशन के संरक्षक एल के पाण्डेय ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रेरणा और खुद की सक्रियता से भारत पोलियो को भगा चुका है। लेकिन विश्व के कई देश अभी इससे मुक्त नही हो पाये हैं। इसलिये हमें तब तक सक्रिय रहना होगा जब तक समूचा विश्व पोलियो मुक्त न हो जाये। उन्होने पोलियो वैक्सीन का आविष्कार करने वाले वैज्ञानिक को नमन करते हुये कहा कि उन्होने इतना आगे बढ़कर न सोचा होता तो हम पोलियो को भारत सें इतनी आसानी से भगा नही पाते। डा. अनिल श्रीवास्तव ने कहा सक्रियता और जागरूकता से किसी भी बीमारी पर जीत हासिल की जा सकती है। अनेक बीमारियां जागरूकता, साफ सफाई और निष्क्रियता की देन हैं। पोलियो डे पर हमें ऐसे रोगों से लड़ने को संकल्पित होना चाहिये।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डा. प्रमोद चौधरी ने कहा कि भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा साल 2014 में पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है, लेकिन इसके वायरस एक देश से दूसरे देश में आसानी से आ सकते हैं। ये वायरस हमारे देश में फिर न सक्रिय न हों इसके लिये नियमित टीकाकरण जारी रखना होगा। गोष्ठी में डा. बीएच रिज़वी, डा. रामनरायन चौधरी, डा. नवीन, डा. पीके श्रीवास्तव, डा. दीपक श्रीवास्तव, फाउण्डेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, नवीन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष अपूर्व शुक्ल, मनौव्वर हुसैन आदि मौजूद रहे। फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत श्रीवास्तव ने सफल आयोजन के लिये जिला इकाई को धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment