<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, October 23, 2019

कन्या सुमंगला योजना के रूप में महिला सशक्तिकरण की एक नयी पहल

-योजना के लाभ हेतु आवेदन आमंत्रित


बस्ती। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कन्या सुमंगला योजना के रूप में एक नयी पहल की गयी है। इस योजना में अन्तर्गत बालिका एंव महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ विकास के नये अवसर प्रदान किए जायेंगें।
इस संबंध में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि महिला सशक्तिकरण वर्तमान सरकार की प्रतिबद्धता है। महिला सशक्तिकरण के आवश्यक आधारभूत स्तम्भों स्वास्थ्य एवं शिक्षा को मजबूती प्रदान कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए ही प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना के रूप में एक नयी पहल की गयी है, जिसके क्रियान्वयन से बेटी बचावों बेटी पढाओं की अवधारणा सुदृढ होगी तथा महिलाओं के सशक्तिकरण को बल मिलेंगा। उन्होने बताया कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में 25 अक्टॅूबर को योजना का शुभारम्भ किया जायेंगा, जिसका प्रदेश के सभी जनपद व ब्लाक मुख्यालयों में सीधा प्रसारण दिखाया जायेंगा।
योजना के उद्देश्य एवं क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा है कि बालिकाओं एंव महिलाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को सुदृढ किया जाय, कन्या भूण हत्या को समाप्त किया जाय, समान लिंगानुपात स्थापित किया जाय, बाल विवाह की कुप्रथा को रोका जाय, नवजात कन्या के परिवार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाय तथा बालिका के जन्म के प्रति जन्मानस में सकारात्मक सोच विकसित कर उनके उज्जवल भविष्य की आधारशिला रखी जाय। उन्होने बताया कि बालिका के जन्म होने पर रू0 दो हजार, बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त रू0 एक हजार, कक्षा 01 में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 दो हजार, कक्षा 06 में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 दो हजार, कक्षा 09 में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 तीन हजार तथा ऐसी बालिकाए जिन्होने कक्षा 12वी उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो, को रू0 पॉच हजार की सहायता प्रदान की जायेंगी। पात्रता की जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि लाभार्थी का परिवार उ0प्र0 का निवासी हो, परिवार की वार्षिक आय तीन लाख तक हो, परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेंगा। किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप में लड़की को भी इसका लाभ मिलेंगा।
जिलाधिकारी ने जनसामान्य से अपील की है कि कन्या सुमंगला योजना हेतु पात्रों का ब्लाक, बीआरसी व न्याया पंचायत स्तर पर उपलब्ध आवेदन सुविधा का लाभ उठाते हुए अथवा वेवसाइट पर आनलाइन आवेदन कराकर महिलाओं एवं बालिकाओ के सशक्तिकरण अभियान में योगदान दें।  अधिक जानकारी ने लिए जिला प्रोबेशन कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages