<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 20, 2019

उद्यमी पुरस्कार योजना में 24 सितम्बर तक करें आवेदन

गोरखपुर। जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया है कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग की उद्यमी पुरस्कार योजना में जनपद से इकाईयों को पुरस्कृत किये जाने की योजना संचालित है। अतः विभाग की मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम योजना में वित्त पोषित एवं स्थापित ऐसी इकाईयां जो विगत पॉच वर्षों में स्थापित एवं निरन्तर कार्यरत रही हो, से निर्धारित आवेदन प्रारूप जो जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के विकास भवन स्थित कार्यालय में उपलब्ध है, प्राप्त कर 24 सितम्बर तक आवेदन किया जा सकता है। चयन कमेटी से चयनित इकाइयों को महात्मा गॉधीजी की 150वीं जयंती पर 02 अक्टूबर को नगद प्रोत्साहन धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। विस्तृत जानकारी हेतु उक्त कार्यालय से कार्य दिवस में अथवा निम्न नम्बरों 9839189335 एवं 7408410790 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages