<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 20, 2019

कालेज जाते समय गायब छात्रा की बरामदगी को लेकर जेएमएस ने दिया ज्ञापन

बस्ती। एपीएन पी जी कालेज की गायब हुई छात्रा को ढूढने में कोतवाली पुलिस असफल रही है।  कोतवाली पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली से आक्रोशित जनवादी महिला समिति ने प्रतिनिधि मंडल लेकर अपर उप जिला अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा।
       ज्ञापन देने के बाद जनवादी महिला समिति की संयोजक व एपीएनपीजी कालेज की पूर्व अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रही रेनू बाला ने कहा कि संगठन छात्रा आएशा की सुरक्षा और कुशलता को लेकर चिंतित और गुस्से में है। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है पर उसको खोजने व बरामदगी को लेकर उदासीन बनी हुई है।महिलाओ के सवाल पर पुलिस का उदासीन रवैया शासन की मंशा के विपरीत है। जनवादी महिला समिति ने जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में पुलिस की सुस्त कार्यवाही पर आक्रोश प्रकट किया है। संगठन ने जल्द से जल्द छात्रा की बरामदगी कराए जाने की मांग किया है।
 जेमएस की सदस्य पूनम ने कहा कि पुलिस 48 घंटे में अगर लड़की की कुशलता नही बताती तो संगठन तय करके पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना देगा।
    प्रतिनिधि मंडल में गायब छात्रा की माँ व बहन के साथ ही वंदना चौधरी ,सुंदरी,सरोज, मोकायर ,मालती, इन्द्रमती,रुकय्या बेगम शामिल रही।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages