<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, September 20, 2019

पुरस्कृत हुए हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी

गोरखपुर। राजभाषा विभाग,पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा 13 से 20 सितम्बर, 2019 तक मनाये जा रहे राजभाषा सप्ताह समारोह के अन्तर्गत मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर  श्रीकान्त सिंह की अध्यक्षता में बहुविषयक पद्वति प्रषिक्षण केन्द्र, गोरखपुर के हाल में 18 सितम्बर, 2019 को नाटक प्रतियोगिता का आयोजन तथा 16 सितम्बर, 2019 को रेल अधिकारी एवं कर्मचारियों हेतु आयोजित हिन्दही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। नाटय प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल को प्रथम तथा मुख्यालय, गोरखपुर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
 नाटय प्रतियोगिता में दो नाटकों का मंचन किया गया जिसमें लखनऊ मंडल की ओर से गिरीश चन्द घोष की कहानी पर आधारित उर्मिल कुमार थपलियाल द्वारा रूपान्तरण नाटक 'अबू हसन' तथा मुख्यालय, गोरखपुर की तरफ से आसिफ जहीर द्वारा निर्देशित एवं मीरा सिकदर, शशि शेखर राय, मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य कलाकारों द्वारा नाटक 'अभिनेत्री' एवं प्रस्तुत किया गया। दोनों नाटकों ने दर्षकों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए मंत्र-मुग्ध कर दिया।
 इस अवसर पर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्रीकान्त सिंह ने कहा कि हिन्दी में भारतेन्दु हरिष्चन्द के समय से नाटकों का आरम्भ माना जाता है। नाटकों के माध्यम से हमारी मनीषियों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों के साथ-साथ लोक चेतना के विकास एवं राष्ट्र के प्रति राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत नाटकों का मंचन करते समाज में जन-जागृति पैदा करने का कार्य किया। कहा जाता है कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। नाटक इसका ज्वलंत प्रमाण है। श्री सिंह ने कहा कि नाटक एक चलता फिरता थियेटर है जिसमें नाटक के पात्र अपनी संवाद और अभिनय की कला से उसे मूर्तरूप देता है। उन्होंने कहा कि नाटक में कलाकार अपने को उस पात्र के रूप में जीवन्त रखते हुए रंगमंच पर दिखाई देता है। इसमें नैपथ्य की भी बड़ी भूमिका होती है। 
 उप मुख्य राजभाषा अधिकारी ए.पी.पाण्डेय ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि राजभाषा विभाग ने साहित्यिक ज्ञान से लेकर स्वस्थ्य मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आयामों पर नित नये-नये कार्यक्रमों को बड़े सुन्दर ढ़ंग से पिरोया है।
 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages