गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एंव केन्द्रीय मंत्री पेट्रोलियम एंव नेचुरल गैस, स्टील धर्मेन्द्र प्रधान ने हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमटेड कारखाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 7000 करोड़ की लागत से बन रहे कारखाने के निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वान्चल एंव जनपद वासियों के अन्दर 26 वर्षों से खाद कारखाना के बन्द होने से जो निराशाजनक स्थिति उत्पन्न हुई थी इसको दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने जुलाई 2016 में इसका शिलान्यास किया था। उन्होंने बताया कि यह कारखाना नवम्बर 2020 तक बनकर तैयार हो जायेगा तथा फरवरी 2021 से उत्पादन प्रारम्भ होगा जिससे किसानों, नवजवानों को रोजगार, नौकरी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि कार्य तेजी से हो रहा है और अब तक लगभग 67 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। कारखाना की कार्य प्रगति स्लाइड के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सहयोग हेतु पूरी तरह तत्पर है यदि किसी तरह की असुविधा अथवा सहयोग की जरूरत पड़े तो संबंधित अधिकारी शासन प्रशासन के संज्ञान में लाये ताकि त्वरित निराकरण किया जा सके। उन्होंने निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने हिन्दुस्तान उर्वरक रसायन लिमटेड कारखाना की प्रगति में प्रदेश सरकार के सहयोग की सराहना करते हुए बताया कि इसके बन जाने से गोरखपुर सहित पूर्वान्चल के लिए उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि उर्वरक कारखाना परिसर के अन्दर एक माडल कालोनी विकसित की जाये तथा स्पोर्ट्स काम्पलेक्स, कामन सुविधा आदि विकसित हो।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाटलिंग प्लांट का किया उद्घाटन
इसके पश्चात मुख्यमंत्री एंव केन्द्रीय मंत्री ने गीडा में 204 करोड़ की लागत से निर्मित इंडियन आयल कार्पोरेशन के बाटलिंग प्लान्ट का उद्घाटन के बाद प्लान्ट का विधिवत निरीक्षण किया तथा परिसर में वृक्षारोपण भी किया। 38 एकड़ में निर्मित बाटलिंग प्लान्ट की क्षमता 120 टी0एम0टी0पी0ए0 है। यहां प्रतिदिन दोनों शिफ्ट में 68 हजार सिलेण्डर भरे जायेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि यह प्लान्ट प्रदेश के 11 जिलों गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया, देवरिया, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती गोण्डा और बस्ती के बाजारों को एल.पी.जी. की आपूर्ति करेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अनुकम्पा से गोरखपुर एंव पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए लोकार्पित यह प्लान्ट काफी लाभकारी सिद्ध होगा। जनवरी 2015 में इसका शिलान्यास हुआ था जिसका लोकार्पण आज किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब एल.पी.जी. पाइपलाइन का विस्तार होगा तो लोगों को घरों तक स्वच्छ, सुरक्षित, विश्वसनीय खाना पकाने वाला ईधन पहुंचाने के अलावा यह संयत्र विभिन्न संचालनों, रखरखाव से सुसज्जित होगा जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा तथा स्थानीय अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि इस बाटलिंग प्लान्ट के तैयार हो जाने से प्रदेश के उपरोक्त 11 जनपदों को काफी सुविधा प्राप्त होगी। बाटलिंग प्लान्ट की सुरक्षा व परिचालन के मानक अर्न्तराष्ट्रीय स्तर तक के है। इसमें पूरी तरह से स्वचालित सयंत्र, संयत्र संचालन और सुरक्षा की सभी गतिविधियों की निगरानी, संचालन और नियंत्रण के लिए एक केन्द्रीय नियंत्रण कक्ष है। गोरखपुर बाटलिंग प्लान्ट प्रस्तावित कान्डला-गोरखपुर एल.पी.जी. पाइप लाइन का टर्मिनल प्वॉइंट है। इसके अतिरिक्त गेल की वाराणसी-गोरखपुर प्राकृतिक गैस पाइप लाइन का भी विस्तार किया जा रहा है जिससे गैस की काफी सुविधा होगी।
इस अवसर पर सदर सांसद रविकिशन, विधायक गण एंव अन्य गणमान्य जन तथा संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment