<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Monday, September 16, 2019

सत्ता की हनक के आगे झुकने पायेगा न्याय - सुनील सिंह 

सत्ता की हनक के आगे झुकने पायेगा न्याय - सुनील सिंह 



सन्त कबीर नगर - सत्ता के संरक्षण मे छात्रो पर हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ हिन्दू युवा वाहिनी ( भारत ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनिल सिंह अपने पदाधिकारियो के साथ हुए लामबंद , पुलिस अधीक्षक सन्त कबीर नगर को सूर्या इन्टरनेशनल अकादमी के छात्र मुराद पुर के विशाल शर्मा को अपरहित  करके मारने - पीटने के मामले क़ो लेकर ज्ञापन दिया गया । इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मै अपने पदाधिकारियो के साथ पीड़ित मुराद पुर निवासी इण्टर के छात्र विशाल शर्मा व उनके परिजनो से मुलाकात कर जानकारी हासिल किया हूं जिसमे परिजनो के मुताबिक लड़के विशाल को रास्ते से उठाकर अपने गांव भिटहा विधायक के सामने मारपीट कर अधमरा करते हुए स्थानीय पुलिस महुली को सौप दिया गया , देर रात लाचार बेबस सत्ता रूपी पिंजड़े मे कैद पुलिस पंछी दूरभाष के द्वारा अभिभावक को बुलाकर दवा मरहम पट्टी के लिए सौप दिया गया । अभिभावक द्वारा अगले दिन पुलिस अधीक्षक सन्त कबीर नगर को दोषी व्यक्तियो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने व न्याय दिलाने की गुहार लगायी गयी । इतना ही नही रालोद के राष्ट्रीय पूर्वाचल अध्यक्ष गंगा सिंह सैथवार के आवाज पर छात्र की मदद मे व न्याय दिलाने के क्रम मे स्थानीय छात्र नेताओ का सहयोगार्थ बैठक के दौरान सत्ता पक्ष के विधायक के राजनैतिक गुर्गों द्वारा ऊधम मचाने व तोड़ - फोड़ करते हुए सत्ता का धपस दिखाते हुए उल्टे रालोद नेता के विरुद्ध संगीन धाराओ मे मुकदमा दर्ज करा दिया गया । जो सरासर बेबुनियाद और गलत है इसकी हम कड़े शब्दो मे निन्दा करते है । सत्ता का दुरूपयोग करने वालो के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी इसे किसी भी कीमत मे बर्दाश्त नही किया जायेगा । इसकी आवाज को हम राष्ट्रीय स्तर पर ले जायेगे और पीड़ित छात्र को न्याय दिलायेगे ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages