-किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं का करायें प्रचार-प्रसार
सिद्धार्थनगर। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। हर्षिता माथुर ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना और उप कृषि निदेशक लाल बहादुर यादव को निर्देश दिया कि शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराये। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर ने लीड बैंक अधिकारी को से कहा कि बैंक से संबंधित किसानों की समस्याओं को दूर कराने को कहा।
मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर ने उपकृषि निदेशक को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ जिन किसानों को अभी नही मिला है उनकी फीडिंग कराकर शीघ्र ही निस्तारण कराया जाये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि गौशाला में गोवंश हेतु समुचित व्यवस्थायें सुनिश्चित करे जिससे किसानों को कोई समस्या न उत्पन्न होने पाये। सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि आप लोग अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए, जिससे कि किसानों को योजनओं के बारे में जानकारी हो सके और उन्हें उसका लाभ मिल सके।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी सी0पी0 सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. ज्ञान प्रकाश, अधि0अभि0 ड्रेनेज खण्ड, विद्युत, लीड बैंक अधिकारी ओम प्रकाश अग्रहरि, सहायक अभियन्ता नलकूप, जिला पूर्ति अधिकारी, किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं किसान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment