-बुनियादी मुद्दों पर रोटरी के नुक्कड़ नाटकों ने दिया संदेश
-सामाजिक बदलाव के लिये सोच में परिवर्तन आवश्यक
बस्ती । भारत में रोटरी के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जारी रोटरी यात्रा के बस्ती पहुंचने पर सोमवार को रोटरीजनों ने यात्रा में शामिल सदस्यों को पुष्प वर्षा के साथ स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत किया। इसी क्रम में बेगम गर्ल्स इण्टर कालेज के हाल में जल संरक्षण, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, प्लास्टिक मुक्त भारत, समाज में रोटरी की भूमिका पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटकों ने मन मोह लिया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने कहा कि रोटरी का यह अभियान निश्चित रूप से सराहनीय है।
कहा कि बालिका सुरक्षा, पर्यावरण के लिये संसाधन से पहले मानसिकता बदलने की जरूरत है। सोच ही वह शक्ति है जिससे समाज में व्यापक रचनात्मक बदलाव लाया जा सकता है। सामाजिक संगठनों को इस दिशा में प्रभावी पहल करना होगा।
रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दुनिया भर में 12 लाख से अधिक रोटेरियन सामाजिक बदलाव के लिये प्रयासरत है। रोटरी यात्रा जिस प्रकार से लोगों को जमीनी विषयों से लोगों को जोड़कर संदेश दे रही है, निश्चित रूप से इसके बेहतर परिणाम सामने आयेंगे। सचिव ई. देवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी जन सरोकारों को लेकर अधिक सक्रिय है, इसमें समाज के जागरूक लोगों को आगे आना होगा। संचालन करते हुये मयंक श्रीवास्तव ने यात्रा के वृहद उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
रोटेरियन सचिन मिश्रा के नेतृत्व में वाराणसी से निकली रोटरी यात्रा में शामिल अखिलेश रावत, अजय दूबे, अमरेन्द्र मिश्र, सुयश पाण्डेय, कुलदीप मौर्य, शिरोमणि यादव, राहुल शर्मा, हिमांशु चौरसिया, उदयशंकर त्रिपाठी आदि ने अपने अनुभवों को साझा करते हुये नुक्कड़ नाटकों के द्वारा ज्वंलत समस्याओं को प्रभावी ढंग से रेंखाकित किया। प्रधानाचार्य निलोफर उस्मानी ने आगन्तुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं शान्वी श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, शिश त्रिपाठी, शबा परवीन, श्रेया श्रीवास्तव ने भागीदारी कर विषयगत विन्दुओं को प्रभावशाली ढंग से उठाया।
कार्यक्रम में रोटेरियन महेन्द्र सिंह, राम विनय पाण्डेय, जी.पी. शर्मा, कुलदीप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अनिल सिंह, अखिलेश दूबे, डा. मुकेश गुप्ता, डा. अजीत प्रताप सिंह, डा. शैलेन्द्र त्रिपाठी, उमंग श्रीवास्तव, आनन्द गोयल, प्रदीप सिंह, पंकज त्रिपाठी, ऋषभराज, ई. अरूण, विवेक वर्मा, डा. डी.के. गुप्ता, डा. वी.के. वर्मा, राजन गुप्ता, रोटेªक्टर प्रिंस गोयल के साथ ही राजेश चित्रगुप्त, प्रशान्त पाण्डेय, और विद्यालय परिवार की गजाला नसरीन, मुस्लिमा खातून, शबीहा खातून, कहकशा बानो, अंजली श्रीवास्तव के साथ ही बड़ी संख्या में विभिन्न वर्गो के लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment