गोरखपुर। गहन मतदाता पुनरीक्षण के तहत गोरखपुर महानगर अंतर्गत गोरखपुर शहर विधानसभा तथा गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान के कैंप लगाए गए। इन कैंपों के माध्यम से वार्डों में पहुंचकर आम नागरिकों को उनके गणना प्रपत्र भरवाए गए तथा मतदाता सूची के पुनरीक्षण की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ऑन-ग्राउंड सहायता प्रदान की गई।
कार्यकर्ताओं ने व्यापक स्तर पर कैंप लगाकर लोगों को फॉर्म भरने में मदद की और उन्हें समय पर प्रपत्र जमा करने के लिए प्रेरित किया। घर-घर जाकर संपर्क अभियान भी चलाया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने एसआईआर की महत्ता बताते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर लागू किया जाना देशहित में एक साहसिक निर्णय है। इस प्रक्रिया से यह सुनिश्चित होगा कि केवल भारत का पात्र नागरिक ही मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त कर सके।
कैंपों के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने आम लोगों को जागरूक करते हुए उनका गणना प्रपत्र भरवाया तथा समय से जमा कराने की अपील की। शहर और ग्रामीण दोनों ही विधानसभाओं में बड़े पैमाने पर यह जागरूकता अभियान चलाकर मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी एवं अद्यतन बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास किए गए।

No comments:
Post a Comment