बस्ती। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत इकाई बस्ती द्वारा जीवीएम कान्वेंट स्कूल में समरसता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य उनके समरस समाज के संदेश को युवाओं तक पहुँचाना रहा। पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए आयोजन में विद्यालय परिसर राष्ट्रभाव, समानता और सामाजिक सौहार्द की भावना से गूंज उठा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राष्ट्रीय कला मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा बनाई गई 850 वर्गफुट की विशाल रंगोली रही, जिसमें डॉ. अम्बेडकर के विचार - समान अधिकार, शिक्षा और सामाजिक उत्थानकृका सजीव चित्रण किया गया। रंगोली को देखने के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ी।
इसके पश्चात समरसता विषय पर आयोजित संगोष्ठी में लगभग 500 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रो. सुषमा पांडे, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, विद्यालय संचालक संतोष सिंह और कार्यक्रम संयोजक आशुतोष पांडे ने अम्बेडकर जी के जीवन, योगदान और सामाजिक न्याय पर प्रेरक विचार साझा किए।
प्रो. पांडे ने कहा कि अम्बेडकर जी ने भारत को समानता और समरसता का मार्ग दिखाया, जिसे युवाओं तक पहुँचाना समय की आवश्यकता है। वहीं अंकुर वर्मा ने कहा कि एवीबीपी छात्रों में सामाजिक एकता का संदेश मजबूत कर रही है। विद्यालय संचालक संतोष सिंह ने इसे विद्यार्थियों में मूल्य निर्माण का महत्त्वपूर्ण प्रयास बताया। कार्यक्रम संयोजक ने प्रतिभागियों और विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
अंत में सभी ने समरसता संकल्प लिया और समानता व भाईचारे को मजबूत करने का वचन दिया।

No comments:
Post a Comment